Menu
blogid : 666 postid : 854554

एक खत

soch
soch
  • 9 Posts
  • 37 Comments

एक ख़त -: मेरे जीवन का एक बेहतरीन खूबसूरत साल ! धन्यवाद है उसका ।जिसने इसे यादगार बनाया । अपनी जिम्मेदारियों को जीते जीते सब कुछ भूल ही गयी थी । परिवार और समाज के द्वारा बनाये रिश्तों को
जीना ही एक सफल जीवन कहलाता है , मैंने बखूबी उसे निभाया भी और आगे भी निभाऊंगी ।पर जो मुझे चाहिए था वो
मुझे मिला नहीं अंतर्मन में अपने आप पर ही
कुढ़ती रही ।मुझे ऐसा लगता जैसे सारी दुनिया ही उदास है मेरी तरह मेरे मन के भाव
मुझे सबमे दिखाई देता था ।कितनी अजीब थी मेरी मनह: स्थिती । पर अब मुझे जीने की वजह मिली क़ोई ऐसा मिला जिसने मुझे प्यार का एहसास कराया उम्र के उस पड़ाव पर जिसे ढलती उम्र कहते है । इस उम्र में ये बाते मजाक लगती है । थोडा ही सही पर मैंने अपने सपनों को जिया । उस एहसास को महसूस किया । किसी के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाना परिवार के लिए समर्पित रहना । प्यार नहीं है । प्यार एक एहसास है जो दिल से महसूस होता है जहाँ सब कुछ बहुत खूबसूरत होता है । जीने की वजह मिल जाती है । बचपन अल्हडपन सब वापस आ जाता है । मैं भी कुछ ऐसे ही पलों को जीकर बेहद खुश हूँ ।और जब तक साँस चलेगी तब तक
इसे महसूस भी करुँगी एक नयी ऊर्जा के लिये । इस अहसास के लिये मै उसका धन्यवाद ! कभी नहीं करुँगी क्योकि धन्यवाद कहकर मै इसे कम नहीं करना चाहती ।वो जहाँ रहे हमेशा खुश रहे ।और मैं भी… 🙂
किसी के लिए !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh